top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << याद रखना,कोई आपकी राह तक रहा है

याद रखना,कोई आपकी राह तक रहा है


विकास शर्मा
..कल फिर उज्जैन में मातम छा गया..बोहरा समाज के एक नहीं 4-4 युवक एक साथ पानी में डूब गए..ईद के आगमन की ख़ुशी और घनघोर बादलों से बरसती मस्ती ने जैसे उनके परिवारों की आँखों में बहने का रास्ता बना डाला..जिसने सुना रोंगटे खड़े हो गए..पाक रमज़ान के महीने के आखिर में ऐसी घटना ने रोजे दारों की आँखे नम कर दी..कोई किसी भी धर्म का हो..सबको सदमा पहुंचा..
..उन परिवारों को तो जैसे सांप सूंघ गया..अभी थोड़ी देर पहले घर से हुल्लड़ जैसे निकले उनके बच्चे लौटे तो लाश बनकर..जरा सी लापरवाही या यूँ कहें..झांकीबाज़ी सब तबाह कर गई..हर बारिश में देश भर में ऐसी घटनाएं होती हैं..हम सब पढ़ते-देखते और दुःख मनाते हैं..पर हम सुधरते क्यों नहीं..?
..जी हां..यंहा हमारी ही गलती है..पानी आपके घर नहीं आता..आप उसके पास जाते हो..मेरा एक निवेदन है..ऐसी जगह जरूर जाओ..मजे करो..पर पूरी सावधानी रखो..गहराई में न जाओ..पानी के स्तर पर नजर रखो..और हो सके तो मोबाइल साथ न ले जाओ..ये जो 'सेल्फ़ी' नाम का कीड़ा हम सबमे घुस गया..ये हमारी जान ले रहा..कई लोग इस मारी सेल्फ़ी के चक्कर में घातक जगहों पे झांकी मारते हैं..वो तो चले जाते हैं..पीछे छूट जाता है रोता बिलखता परिवार..जो शायद ता-उम्र पछताता रहता है..के काश रोक लिया होता..
..तो सबसे विनती है..ऐसी जगह जाएँ तो याद रखना.. कोई राह तक रहा है..

Leave a reply