सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी 8350 के पार
बाजार साल की ऊंचाई पर पहुंचता नजर आ रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी में 0.6 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 179.96 अंक उछला है, वहीं निफ्टी 8350 के पार जाने में सफल रहा है। इसके अलावा मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 11946 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 11970 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.7 फीसदी उछला है और 3,564 पर पहुंच गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सबसे सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा पीएसयू बैंकिंग शेयर तेजी दिखा रहे हैं और करीब 1 फीसदी से उछले हैं। ऑटो, आईटी सेक्टर 0.7 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और मेटल सेक्टर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही बैंक निफ्टी भी करीब 0.6 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 179.96 अंक यानी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 27324.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.15 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 8380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, बीएचईएल और एसबीआई 3.2-1.4 फीसदी तक की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गजों में बॉश, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, और एनटीपीसी 1.6-0.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।