top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी, सेंसेक्स में आया उछाल से बाजार में आई तेजी

निफ्टी, सेंसेक्स में आया उछाल से बाजार में आई तेजी


ग्लोबल बाजारों में मजबूती के चलते आज घरेलू बाजारों में भी तेजी  देखने के मिल रही है। निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8170 के ऊपर कारोबार कर रहा हैं। वहीं सेंसेक्स 140 अंकों से ज्यादा उछला है और 26665 के ऊपर कारोबार कर रहा है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 11530 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 11657 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.8 फीसदी उछलकर 3,443 के ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी हरे निशान के साथ करीब 0.3 फीसदी उछला है।  

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सबसे सभी सेक्टर मजबूत नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा रियल्टी सेक्टर उछला है और 4 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं ऑटो, मेटल सेक्टर भी करीब 1 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 141.29 अंक यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 26665.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43.50 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 8171.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में बोश, एनटीपीसी, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स 4.8-1.7 फीसदी उछले हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गजों में बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया और एचडीएफसी 0.4-0.2 फीसदी फिसले हैं।

Leave a reply