सेंसेक्स 26450 के नीचे, निफ्टी 8100 के ऊपर
घरेलू बाजारों में आज मामूली सुधार के साथ कारोबार देखने के मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 0.1 फीसदी और निफ्टी 0.2 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। निफ्टी 8100 के पार चला गया है, वहीं सेंसेक्स 26450 के नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 11450 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 11518 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.5 फीसदी उछलकर 3,400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है और करीब 0.2 फीसदी उछला है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर 0.3 फीसदी, मीडिया सेक्टर 0.2 फीसदी कमजोर नजर आ रहे हैं। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर 0.3 फीसदी और फार्मा 0.4 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। साथ ही एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी सेक्टर भी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26445 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 8112 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्यूलर, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल और अरबिंदो फार्मा 1.9-1.2 फीसदी उछले हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गजों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, जी एंटरटेनमेंट और टीसीएस 2.1-0.6 फीसदी फिसले हैं।