निफ्टी 8080 के नीचे, सेंसेक्स 29 अंक टूटा
ब्रेक्सिट के फैसले का असर आज भी भारतीय बाजारों पर देखने के मिल रहा है। हफ्ते पहले कारोबारी दिन बाजार सुस्त नजर आ रहे है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 29 अंक टूटा है, वहीं निफ्टी 8080 के नीचे आ गया है। वहीं कारोबार के दौरान आईटी शेयर भी सबसे ज्यादा पिटते नजर आ रहे हैं।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 11358 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.9 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 11380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.6 फीसदी उछलकर 3,370 के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही बैंक निफ्टी भी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है और करीब 0.4 फीसदी उछला है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर कमजोर नजर आ रहा है और करीब 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। आईटी के साथ-साथ ऑटो सेक्टर भी 0.5 फीसदी और मीडिया सेक्टर 0.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। वहीं सभी सेक्टर मजबूती के साथ का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 29.07 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 26368 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.20 अंक यानी 0.1 फीसदी टूटकर 8075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।