top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नवम्बर में होगी नर्मदा संरक्षण अभियान के तहत नर्मदा तट पर यात्रा

नवम्बर में होगी नर्मदा संरक्षण अभियान के तहत नर्मदा तट पर यात्रा




राज्य शासन ने बनायी प्रशासकीय समितिमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नवम्बर में नर्मदा संरक्षण अभियान के तहत नर्मदा तट पर यात्रा होगी। यात्रा के लिये आवश्यक व्यवस्थाएँ करने राज्य शासन ने प्रशासकीय समिति का गठन कर दिया है। अपर मुख्य सचिव वन एवं योजना, आर्थिक, सांख्यिकी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के सदस्यों में संस्कृति, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव और पर्यटन सचिव को शामिल किया गया है। जन-अभियान परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति आवश्यकतानुसार अन्य विभाग के अधिकारियों को बैठक में विशेष आमंत्रण पर बुला सकेगी।

 

Leave a reply