top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आई.आई.आई.टी. की स्थापना के लिये 9.60 करोड़ की बैंक गारंटी की स्वीकृति

आई.आई.आई.टी. की स्थापना के लिये 9.60 करोड़ की बैंक गारंटी की स्वीकृति



खनिज निगम के संचालक मण्डल की बैठक
मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के संचालक मण्डल की बैठक अध्यक्ष श्री शिव चौबे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भोपाल में इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी की स्थापना के लिए भारत सरकार को सहयोग राशि 9 करोड़ 60 लाख की बैंक ग्यारंटी देने की स्वीकृति दी गयी।

निगम में आउट सोर्सिंग के आधार पर एम.पी. कॉन लिमिटेड भोपाल से आवश्यकतानुसार कार्मिकों की सेवाएँ लेने के लिए प्रबंध संचालक को अधिकृत किया गया। निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को 125 प्रतिशत महँगाई भत्ता तथा एरियर्स माह जनवरी 2016 से नगद भुगतान करने की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई। महिला अधिकारी और कर्मचारियों को 730 दिन का संतान पालन अवकाश लागू करने की सहमति दी गयी।

निगम के न्यायालयीन एवं वैधानिक प्रकरणों की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं का पेनल गठित किये जाने तथा राजधानी स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के डिग्री प्राप्त अधिवक्ताओं का अलग से पैनल बनाने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में निगम उपाध्यक्ष श्री गिरिराज किशोर, सचिव खनिज साधन श्री शिव शेखर शुक्ला, सचिव वन श्री आर.के. श्रीवास्तव, कार्यपालक संचालक श्री तरूण राठी, संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म श्री विनीत आस्टीन तथा संचालक मण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

Leave a reply