top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार में हुई भारी गिरावट, सहमा बाजार

बाजार में हुई भारी गिरावट, सहमा बाजार


बाजारों पर ब्रेक्सिट का डर हावी हो रहा है। आज भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स करीब 700 अंकों से ज्यादा टूटा है, वहीं निफ्टी 200 अंकों की गिरावट दिखा रहा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी करीब 650 अंक टूटा है और मिडकैप इंडेक्स भी 350 अंकों के नीचे आ गया है। टाटा ग्रुप के शेयरों में टाटा मोटर्स 11 फीसदी और डीवीआर 10 फीसदी टूटा है। वहीं टाटा स्टील का शेयर करीब 6 फीसदी लुढ़का है। कारोबार के दौरान मेटल शेयर सबसे ज्यादा टूटते नजर आ रहे हैं।  

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटकर 11142 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 2.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 11161 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 3.1 फीसदी टूटकर 3,297 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।  

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सभी सेक्टर लाल निशान के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा ऑटो, रियल्टी और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर कमजोर नजर आ रहे है और करीब 4 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। साथ ही फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर भी 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर नजर आ रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 779.30 अंक यानी 2.8 फीसदी की भारी की गिरावट के साथ 26222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 247 अंक यानी 2.9 फीसदी टूटकर 8023 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के दिग्गज शेयरों में चढ़ने वालों से ज्यादा गिरने वाले शेयरों की संख्य़ा अधिक है। निफ्टी के गिरने वाले दिग्गजों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा 8.9 फीसदी और इसकी डीवीआर करीब 8.5 फीसदी टूटा है। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी 6 फीसदी नीचे लुढ़के हैं। वहीं एचसीएल टेक में भी 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है।

Leave a reply