घरेलू शेयर बाजार में आज रहेगा मिला-जुला कारोबार
घरेलू बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जहां सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 26780 के ऊपर आ गया है, वहीं निफ्टी 4.85 अंक टूटकर 8200 के नीचे फिसला है। साथ ही मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी पिटते नजर आ रहे हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में तेजी के साथ ही कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी करीब 0.1 फीसदी उछला है और 17,646 के स्तर पर आ गया है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी टूटकर 11388 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है और 11431 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.4 फीसदी टूटकर 3,385 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो कल तक तेजी दिखाने वाला रियल्टी सेक्टर आज सबसे ज्यादा पिटते नजर आ रहा है और करीब 1.3 फीसदी टूटा है। रियल्टी के साथ-साथ मेटल सेक्टर भी 0.6 फीसदी, आईटी सेक्टर 0.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। आज सबसे ज्यादा मजबूत फार्मा सेक्टर लग रहा है जो करीब 0.7 फीसदी उछला है। साथ ही बैंकिंग, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर भी हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.36 अंकों की मामूली की बढ़त के साथ 26781 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4.85 अंकों की कमजोरी के साथ 8198 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के गिरने वाले दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा पावर और ओएनजीसी 3.7-1 फीसदी तक फिसले हैं। वहीं चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, अंबुजा सीमेंट और एमएंडएम 1.5-0.6 फीसदी तक उछले हैं।