बाजार की हुई कमजोर शुरूआत
एशियाई बाचारों से मिल रहे कमजोर आर्थिक संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। कारोबारी सत्र के पहले घंटे में सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है वहीं न निफ्टी में भी मामूली गिरावट नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54.14 अंकों की गिरावट के साथ 26,812.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,219 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कल आने वाले ब्रेक्सिट के नतीजों की वजह से बाजार में ये हलचल देखने को मिल रही है। यही वजह है कि अमेरिका और यूरोपीय बाजार में इसका सकारात्कम प्रभाव देखने को मिला जिससे बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। निक्केई 100 अंक से ज्यादा टूटकर जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.15 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।