top header advertisement
Home - व्यापार << राजन ने ली विदाई, गिरावट के साथ खुला बाजार

राजन ने ली विदाई, गिरावट के साथ खुला बाजार


आरबीआइ गवर्नर के पद से रघुराम राजन की विदाई के एलान के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स व निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुअात की. सेंसेक्स आज खुलने के साथ 154 अंक नीचे चला गया, वहीं निफ्टी भी गिरकर 8111 अंक पर पहुंच गया. हालांकि बाद में दुनिया भर के अंच्छे संकेतों के कारण दोनों सूचकांक संभलने लगे और दस बजे तक दोनों सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

सवा दस बजे के आसपास सेंसेक्स जहां 73 अंक चढ़ कर 26699 अंक पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 17 अंक चढ़ कर 8187 अंक पर पहुंच गया. इस समय सेंसेक्स का मिड कैप सूचकांक छोड़कर सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. आज भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में एचसीएल टैक, टैक महिंद्रा, एलटी, टीसीएस और टाटा स्टील जैसे दिग्गज टॉप परफॉर्मर बने. इनके शेयरों में तीन से एक प्रतिशत के बीच उछाल दर्ज की गयी. वहीं, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, इन्फ्राटेल, लूपिन, अरविंदो फार्मा जैसे दिग्गज टॉप लूजर बने. इनके शेयरों में डेढ़ से पौने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.

Leave a reply