निजी बीमा कंपनी मैक्स लाइफ, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का होगा HDFC स्टैंडर्ड लाइफ में विलय
देश में निजी बीमा कंपनियों के बीच अब तक का सबसे बड़ा विलय-अधिग्रहण सौदा होने जा रहा है। इसके तहत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में संभावित विलय की घोषणा की गई है।
एचडीएफसी ने स्टॉक एक्सचेंज एनएसई को बताया, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडलों ने परस्पर बातचीत की गोपनीयता, निजता और यथा स्थिति रखने के समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसके अंतर्गत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को विलय की प्रक्रिया के तहत एचडीएफसी लाइफ में जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी।
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक अलग जानकारी में कहा कि इस समझौते के तहत दोनों पक्ष आपस में यह तय करेंगे कि संबद्ध पक्षों के बीच प्रस्तावित सौदे की विधिवत जांच पड़ताल के लिए बातचीत को केवल दोनों पक्षों के बीच रखने की अवधि क्या रखी जाए। भारत में फिलहाल बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को 49 फीसदी तक भागीदारी की अनुमति है। प्रस्तावित सौदे के लिए शेयरधारकों के साथ-साथ विनियामकों और उच्च न्यायालय की भी मंजूरी लेनी पड़ेगी।