top header advertisement
Home - व्यापार << सोना हुआ मंहगा, 30 हजार के पार हुई कीमतें

सोना हुआ मंहगा, 30 हजार के पार हुई कीमतें


राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत मजबूत वैश्विक रख के अनुरूप 580 रुपये बढ़कर 30,000 रुपये के स्तर को लांघती हुई पांच सप्ताह के उच्च स्तर 30,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसके अलावा घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी सोने में तेजी को समर्थन मिला।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 42,000 रुपये प्रति किलो के स्तर से ऊपर निकल गई। आज इसकी कीमत 700 रुपये की तेजी के साथ 42,050 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से लंबे समय तक ब्याज दर कम रहने के संकेत के बाद बहुमूल्य धातुओं की कारोबारी धारणा में तेजी आई और वैश्विक बाजारों में सोना 1,309.89 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू गया।

घरेलू बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने का भाव 1.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,309.89 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो अगस्त 2014 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। चांदी का भाव भी दो प्रतिशत की तेजी के साथ 17.86 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इस बीच बढ़ते वैश्विक आर्थिक एवं राजनीतिक जोखिम के चलते इस वर्ष अभी तक सोने में 23 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत प्रत्येक 580 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,250 रुपये और 30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। कल इसमें 130 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 23,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।

वायदा कारोबार में अगस्त डिलीवरी सोने की कीमत 408 रुपये अथवा 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 700 रुपये की तेजी के साथ 42,050 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी 855 रुपये बढ़कर 42,365 रपये प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का भी 2,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।

Leave a reply