top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट आई

सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट आई


   मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट आई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में कमजोरी रही और ग्लोबल मार्केट पर यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर होने (ब्रेग्जिट) की आशंका हावी रही।

सेंसेक्स 238.98 अंक यानी 0.90 फीसदी गिरावट के साथ 26,396.77 पर बंद हुआ। निफ्टी 59.45 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 8,110.6 के स्तर पर रहा। चीन और जापान जैसे एशियाई अन्य बड़े शेयर बाजारों में 1.5-3.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी गिरावट आई।

सरकारी बैंक, रियल्टी, मेटल, ऑटो, बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.6 फीसदी गिर गया। मेटल, ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम और पावर इंडेक्स में 1.25-1.2 फीसदी गिरावट आई।

आइडिया सेल्यूलर, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स डीवीआर और टाटा स्टील में 3.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और बीएचईएल 2.7 फीसदी गिरकर बंद हुए। लेकिन, बीपीसीएल, ल्यूपिन, भारती इंफ्राटेल, अंबुजा सीमेंट, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, गेल और मारुति सुजुकी की ट्रेडिंग 2.2-0.4 फीसदी बढ़त पर बंद हुई।

Leave a reply