शुरूआती सेंसेक्स में दिखा सुधार
सप्ताह के पहले दिन शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज में बढ़त का रुझान दिखा और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत के साथ 29.32 अंक बढ़कर 26,872.35 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी यही रुझान नजर आया और इसका सूचकांक 0.06 प्रतिशत यानी 5.25 अंक उठकर 8,226.05 पर पहुंच गया। गत शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 0.11 अंक की गिरावट आई थी और यह 26,843.03 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में कुछ इजाफा हुआ था और यह 1.85 अंक या 0.02 प्रतिशत उठकर 8,220.80 पर बंद हुआ।