ई-फाइलिंग में एटीएम आधारित वैधता सुविधा शुरू
आयकर विभाग ने सालाना आयकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में दस्तावेज रहित ऑनलाइन प्रणाली को बढ़ावा देने की योजना के हिस्से के तौर पर ई-आयकर रिटर्न के लिए एटीएम आधारित वैधता प्रणाली शुरू की है।
एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा, 'करदाता का जहां खाता है उस बैंक द्वारा आपकी एटीएम की पूर्व-वैधता के जरिए इलेक्ट्रानिक सत्यापन कोड (ईवीसी) प्राप्त किया जा सकता है। एसबीआई ने शुक्रवार से यह सुविधा शुरू कर दी है, जबकि अन्य बैंक जल्दी ही इसका अनुसरण करेंगे।' विभाग ने पिछले महीने उन लोगों के लिए जिनके पास इंटरनेट बैंकिंग सुविधा नहीं है, बैंक खाता आधारित वैधता सुविधा की शुरुआत की है।
नई सुविधा विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल - इनकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग डॉट गॉव डॉट इन पर उपलब्ध है और यह ओटीपी (एक बारगी पासवर्ड) जांच प्रणाली के उपयोग के जरिये काम करेगा, जिसे विभाग ने पिछले साल आधार संख्या के जरिये शुरू किया था।
इन पहलों का उपयोग ई-आयकर रिटर्न के लिए किया जा रहा है ताकि करदाताओं को अंतिम प्रक्रिया के तौर पर आरटीआर-वी के दस्तावेज बेंगलुरु स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) को भेजने की जहमत नहीं उठानी पड़े।
आयकर विभाग इन सभी उपायों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दाखिल की जाने वाली आईटीआर की वैधता सुनिश्चित करने के लिए कर रहा है, ताकि ई-फाइलिंग के बाद करदाता को अंतिम निदान एवं प्रसंस्करण के लिए आईटीआर-वी को बेंगलुरु स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) को डाक से भेजने की जरूरत नहीं होगी। नए आईटीआर फॉर्म हाल ही में अधिसूचित किए गए हैं।