सेंसेक्स में आया उछाल, निफ्टी ने भी ली बढ़त
कल की थकान के बाद आज बाजार दोबारा बढ़त के साथ कारोबार कारोबार करते दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ करोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 73 अंक उछला है वहीं निफ्टी 8180 के पार पहुंचते नजर आ रहा है। लेकिन बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.3 फीसदी बढ़कर 11398 के स्तर पर आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 11186 के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.3 उछला है और 3,386 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है। लेकिन बैंक निफ्टी करीब 0.2 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और 17,584 के स्तर पर करोबार कर रहा है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो एफएमसीजी 1 फीसदी, आईटी और मीडिया 0.5 फीसदी, फार्मा 0.7 फीसदी और ऑटो 0.3 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेस 0.2 फीसदी और मेटल 0.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 73.69 अंक यानि करीब 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26741 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.20 अंक यानि 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 8182 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।