सेंसेक्स 26685 के आसपास, निफ्टी 8170 के करीब
भारतीय बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार होता दिख रहा है। आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंकों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है। फिलहाल सेंसेक्स 26685 अंकों के आसपास और निफ्टी 8170 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की और स्मॉलकौप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरवाट के साथ कारोबार करता दिख रहा है।
बैंक निफ्टी में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 17540 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं बीएसी का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी के फार्मा, आईटी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स 0.6 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.4 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है।
हालांकि निफ्टी के ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 40 अंक यानी चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ 26685 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 10 अंक की गिरावट के साथ 8170 के आसपास नजर आ रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स डीवीआर, अरबिंदो फार्मा और हिंडाल्को में 9.26-1.08 फीसदी तक तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, गेल, टीसीएस, इंफोसिस, एमएंडएम और भारती इंफ्राटेल 6.4-0.9 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट, ओरिएंटल बैंक, रिलायंस कॉम, अपोलो हॉस्पिटल और बैंक ऑफ इंडिया में सबसे ज्यादा 3.2-2.7 फीसदी तक की कमजोरी आई है। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में मेटलिस्ट फोर्जिंग, ट्री हाउस, नाहर शिपिंग, ऑर्बिट एक्सपोर्ट और रोल्टा में सबसे ज्यादा 15.8-7.9 फीसदी तक की गिरावट आई है।