top header advertisement
Home - धर्म << खाटूधाम में सेवा का सम्मान

खाटूधाम में सेवा का सम्मान



उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्याम भक्त नंदकिशोर शर्मा 'नंदू भैया' द्वारा सिंहस्थ में स्थापित किये गए खाटूधाम में सेवा कार्य करने वाले 100 से ज्यादा सेवादारों का स्वागत सम्मान किया गया। श्री श्याम परिवार महासंघ (भारत) के अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल, महामंत्री रमेश अग्रवाल, मंत्री सरोज अग्रवाल, संयोजक नरेश बेरीवाला, डॉ. सचिन गोयल, अनीता गोयल, रमेशचंद्र मित्तल, संतोष शर्मा, तरुण मित्तल सहित 100 से ज्यादा सेवाकार्य करने वालों का शाल, श्रीफल, दुपट्टे और समृतिचिन्ह भेंटकर सम्मान किया। सम्मान करते हुए नंदू भैया ने कहा कि सिंहस्थ की सफलता में मेरे खाटूवाले श्याम और महाकाल के बाद यदि किसी का हाथ है तो वो मेरे अनमोल सेवादारों का है। जिन्होंने पिछले 6 माह के अथक प्रयासों से असंभव को संभव बनाया। उन्हीं की वजह से सिंहस्थ महाकुम्भ में खाटूधाम का नाम हुआ। आपने घोषणा करते हुए कहा कि अब देश में लगने वाले प्रत्येक कुम्भ में खाटूधाम का शिविर लगेगा। प्रत्युत्तर में सेवादारों ने एक स्वर में कहा कि यह हमारा सौभाग्य था कि हमें खाटूजी की सेवा का विरला अवसर मिला। 'श्याम कृपा से श्याम की सेवा बड़ी मुश्किल से मिलती है, लाखो लोग लगे नंबर में किसी-किसी को मिलती है।' इन दो लाइनों से सेवादारों ने आभार प्रकट किया।

 

Leave a reply