top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << "आपकी सजायी उज्जैन नगरी में भरपूर सहयोग मिला"

"आपकी सजायी उज्जैन नगरी में भरपूर सहयोग मिला"



मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट में किन्नर शिविर की लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने व्यवस्थाओं को सराहा
भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहa चौहान ने आज मेला क्षेत्र में किन्नर शिविर पहुँचकर वहाँ की प्रमुख लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात कर सिंहस्थ की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके द्वारा सिंहस्थ के लिए सजायी नगरी में समाज का भरपूर सहयोग मिला। इस नगरी की वास्तविकता को समझते हुए जिस तरह इसे विकसित किया है, वह अदभुत है। यह सिंहस्थ सत्य के लिए हमेशा याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी दुनिया से न्यारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करवाये गये हैं।

किन्नर प्रमुख लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह की बलायें लीं तथा शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अंगवस्त्र तथा श्रीमती साधना सिंह को साड़ी ओढ़ाकर मंगल कामना की। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री सतीष मालवीय, तराना विधायक श्री अनिल फिरोजिया, इकबाल सिंह गांधी भी उपस्थित थे।

 

Leave a reply