सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का रुख
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान यह 0.07 प्रतिशत के साथ 18.47 अंक गिरकर 25,381.25 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी यही रुख दिखा और इसका सूचकांक 0.07 प्रतिशत यानी 5.10 अंक टूटकर 7,778.30 पर आ गया। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 304.89 अंक की गिरावट आई थी और यह 1.19 प्रतिशत गिरकर 25,399.72 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में भी कल के कारोबार में गिरावट आई थी और यह 86.75 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 7,783.40 पर बंद हुआ।