सुबह से कारोबार में दर्ज हुई गिरावट, सेंसेक्स 240 अंक लुढ़का
देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 179.30 अंकों की गिरावट के साथ 25,594.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,840.85 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आाधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.13 अंकों की गिरावट के साथ 25,671.48 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 7,846.75 पर खुला.
शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 120.38 अंक चढ़कर 25,773.61 अंक और निफ्टी 30 अंक बढ़कर 7,890.75 अंक पर बंद हुआ.
सेक्टोरियल आधार पर देखा जाएं तो सभी सेक्टर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें ऑटो और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 199.49 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 25574 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। व