20 लाख की लागत से बनेगा जोन 6 का ऑफिस
उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने किया भूमि-पूजन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जोन 6 के ऑफिस का भूमि-पूजन किया। ऑफिस सहयाद्रि परिसर के पास बनेगा। इसकी लागत 20 लाख रुपये है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जोन ऑफिस बन जाने से क्षेत्र के लोगों को समस्याओं के निराकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि काम निर्धारित समय-सीमा 6 माह में पूर्ण करवायें। श्री गुप्ता ने कहा कि नये वार्ड कार्यालय का भी निर्माण करवायें।
नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।