निफ्टी 7810 के नीचे, सेंसेक्स 50 अंक गिरा
मुंबई। विदेशी बाजारों से खराब संकेतों के चलते भारतीय बाजारों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 0.2 फीसदी टूटकर 25438 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 7803 के करीब आ गया है। वहीं बैंक निफ्टी भी 0.9 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है और 16,559.8 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती का रुझान देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.2 फीसदी बढ़त के साथ 11159.3 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 3.9 फीसदी बढ़ा है और 11117 के ऊपर कारोबार करते दिख रहा है। लेकिन निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स करीब 0.3 फीसदी टूटा है और 3,312 के स्तर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो फार्मा 0.5 फीसदी, मीडिया 0.4 फीसदी और आईटी 0.2 फीसदी मजबूत रहा है। वहीं बैंक, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर मे काफी कमजोरी दिखा रहे हैं। मेटल और एफएमसीजी सेक्टर 0.2 फीसदी टूटे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50.69 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 25438.8 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11.95 अंक यानि 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 7802.9 के स्तर पर आ गया है।
निफ्टी के गिरने वाले दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और भारती एयरटेल 6.6-2.2 फीसदी गिरे हैं। वहीं चढ़ने वालों में डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और जी एंटरटेनमेंट 3-1.8 फीसदी उछले हैं।