top header advertisement
Home - व्यापार << सोना हुआ कमजोर, चांदी में तेजी

सोना हुआ कमजोर, चांदी में तेजी


विदेशों में तेजी के रुख के बावजूद मौजूदा स्तर पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने का भाव 25 रुपये घटकर 30,025 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों का लिवाली समर्थन बढ़ने से चांदी में भारी तेजी आई और इसका भाव 425 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 40,925 रुपये प्रति किग्रा हो गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रख के चलते गिरावट थम गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 0.76 प्रतिशत बढ़कर 1,272.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 25.25 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,025 रुपये और 29,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। शुक्रवार को इसमें 200 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 23,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर पूर्वस्तर पर रही। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 425 रुपये की तेजी के साथ 40,925 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 135 रुपये बढ़कर 41,010 रुपये किलो पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 69,000 रुपये और बिकवाल 70,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा।

Leave a reply