मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बारहवीं में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा कि सफल बच्चों के माता-पिता, परिजन और शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग दिया।
श्री चौहान ने कहा कि कड़ी मेहनत के बावजूद जो बच्चे अपेक्षित परिणाम नहीं ला सके उन्हें निराश होने या घबराने की जरूरत नहीं है। वे निराशा में ऐसा कोई नकारात्मक कदम नहीं उठायें। जीवन कीमती है और आगे बढ़ने के कई मौके देता है। थोड़ी सी असफलता से विचलित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की अपनी प्रतिभा होती है। वह अपने आप में अनूठा और निराला होता है, कोई किसी से कम नहीं है।
श्री चौहान ने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे भावनात्मक संकट के समय बच्चों का साथ दें। उनका आत्म-विश्वास बढ़ायें।