सेंसेक्स 250 अंक, निफ्टी 7850 के नीचे
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार करीब 09 फीसदी टूटा है। सेंसेक्स करीब 250 अंकों से ज्यादा गिरा है और 25539 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 72 अंकों की गिरावट के साथ होकर 7850 के नीचे आ गया है। वहीं वहीं बैंक निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा टूटा है और 16,864 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
लेकिन मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़त के साथ 11259 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.3 फीसदी बढ़ा है और 11173 के ऊपर कारोबार करते दिख रहा है। साथ ही निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी 0.3 फीसदी से ज्यादा उछला है और 3,348 के स्तर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो फार्मा और रियल्टी सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर कमजोरी दिखा रहे हैं। पीएसयू बैंकिंग सेक्टर 0.5 फीसदी, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर 0.4 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिखा रहे हैं। वहीं रियल्टी सेक्टर 0.1 फीसदी का उछाल दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 250.85 अंकों से ज्यादा यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 25539 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 72.45 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 7827.9 के स्तर पर आ गया है। वहीं बैंक निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा टूटा है।
निफ्टी के गिरने वाले दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल 3.2-1.8 फीसदी गिरे हैं। वहीं चढ़ने वालों में एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और आइडिया सेल्यूलर 0.6-0.4 फीसदी उछले हैं।