top header advertisement
Home - व्यापार << 1000 रुपए के नए नोट जारी करेगा आरबीआई

1000 रुपए के नए नोट जारी करेगा आरबीआई


देश में नकली नोटों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिक सुरक्षा मानकों के साथ 1000 रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई जल्द ही 1000 रुपए के ऐसे नोट जारी करेगा, जिसमें नोट के दोनों क्रमांक पैनलों के पाश्र्व (इनसेट लेटर) में 'आर' अक्षर होगा। 

रिजर्व बैंक के अनुसार इसके अलावा नोट में अन्य सुरक्षा मानक जैसे कि बढ़ते क्रम में नोट क्रमांक, किनारे पर लाइन (ब्लीड लाइन) इत्यादि भी रहेंगे। इन नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम जी. राजन के हस्ताक्षर होंगे एवं पीछे की तरफ 2016 अंकित होगा। 

बैंक के अनुसार नए जारी होने वाले 1000 रुपए के नोट का डिजाइन 2005 में महात्मा गांधी सीरीज के जारी 1000 रुपए के नोटों जैसे ही होंगे। आरबीआई ने कहा कि नए नोट आने के बाद 1000 रुपए के पुराने नोट भी चलन में रहेंगे।

Leave a reply