कंप्यूटर बाबा के शिविर में नंद के घर आनंद भयो
भागवत कथा में बरसा कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद
उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र स्थित कंप्यूटर बाबा के शिविर में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। बाल विदूषी मुक्तामाणिकाजी के मुखारविंद से भागवत कथा की गंगा प्रवाहित हो रही है। कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद बरसा तो उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे।
मुक्तामाणिकाजी ने भागवत कथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि वे ईश्वर की आराधना करें अवश्य लेकिन मन में केवल आस्था और विश्वास होना जरूरी है। भक्ति में यदि लालच आता है तो ईश्वर व्यक्ति की मनोकामना बिल्कुल भी पूर्ण नहीं करते। इसलिए भक्ति केवल आस्था व विश्वास के साथ करना चाहिए, ईश्वर इसका फल जरूर देते है। भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हुआ तो भक्ति भाव में विभोर श्रद्धालु भाव भरे गीतों पर अपने कदम थिरकाने से रोक नहीं सके। जन्मोत्सव के अवसर पर चारों ओर पुष्पवर्षा तो हुई ही वहीं माखन मिश्री का प्रसाद भी भक्तों में बांटा गया। कंप्यूटर बाबा के सानिध्य में आयोजित कथा के दौरान पंडित योगेन्द्र महंत, सावित्री महंत के अलावा अन्य कई श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अरूण यादव ने की पूजन-अर्चन
कथा के दौरान पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यादव भी कंप्यूटर बाबा के शिविर में पहुंचे। उन्होंने कंप्यूटर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया और व्यास पीठ की पूजन अर्चन कर कथा का भी श्रवण किया। अरूण यादव ने कथाकार बाल विदूषी मुक्तामाणिकाजी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।