बाजार में सुस्त कारोबार, सेंसेक्स 25680 के नीचे
बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 13 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 25675.83 के स्तर पर आ गया है, वहीं निफ्टी 0.1 फीसदी टूटा है। बैंक निफ्टी भी करीब 0.1 फीसदी टूटकर 16,665 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर 11116 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 11057 के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स सपाट होकर 3,332 के स्तर पर पहुंच गया है।
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.2 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी टूटकर 16,670 के नीचे पहुंच गया है। बैंक निफ्टी के साथ-साथ निफ्टी के बाकी सभी इंडेक्स भी लाल निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑटो इंडेक्स 0.9 फीसदी, मेटल 0.6 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.03 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 25675.8 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8.20 अंक यानि 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 7857.8 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, आईटीसी, एनटीपीसी, ओएनजीसी और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 2.6-0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं डॉ रेड्डीज, एचयूएल, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और टाटा स्टील सबसे ज्यादा 1.8-0.5 फीसदी उछले हैं।