सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा , निफ्टी 7750 पार
हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए दमदार रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा उछल गया है, तो निफ्टी 7750 के पार निकल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 25400 के करीब नजर आ रहा है, तो निफ्टी में 40 अंकों तक की मजबूती आई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 11000 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10960 के स्तर पर पहुंच गया है।
मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग, टेलीकॉम, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी से बाजार में मजबूती आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 16380 के ऊपर पहुंच गया है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स और मेटल इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 25408 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 7781 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, एनटीपीसी, आईटीसी, एचडीएफसी, टाटा स्टील और ओएनजीसी में सबसे ज्यादा 2.2-1.3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज 1.3 फीसदी, विप्रो 0.3 फीसदी और टीसीएस 0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में इमामी, एमआरपीएल, ओबेरॉय रियल्टी, एल्स्टॉम टीएंडडी और एबीबी इंडिया सबसे ज्यादा 3-2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में हेस्टर बायो, डायमंड पावर, स्टील एक्सचेंज, आइनॉक्स विंड और ओरिएंट पेपर सबसे ज्यादा 14-6.4 फीसदी तक बढ़े हैं।