top header advertisement
Home - धर्म << महाप्रभूजी के प्राकट्य दिवस पर मनाया नंद महोत्सव

महाप्रभूजी के प्राकट्य दिवस पर मनाया नंद महोत्सव



उज्जैन। महाप्रभूजी श्रीवल्लभाचार्य के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में
श्रीमद् विष्णु स्वामि वल्लभाचार्य नगर में नंद महोत्सव मनाया गया। इस
मौके पर महाप्रभूजी को पालने में झुलाया गया और मंगलगीत गाए गए।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में वैष्णव समाजजन मौजूद थे। शाम करीब 8 बजे हुए
इस आयोजन के दौरान षष्ठपीठाधीश्वर श्रीवल्लभराय महाराज की उपस्थिति में
फूलो से सजे पलने में महाप्रभूजी का प्राकट्य हुआ। जन्म प्रसंग के मौके
पर सभी ने वहां हर्ष जताया और मंगल गीत गाए गए। देशभर से आए हुए
श्रद्धालुओ ने नंद उत्सव का लाभ लिया। इस मौकेपर माखन मिश्री का भोग
लगाया गया और बाद में सभी लोगो में वितरित कि या गया। नंद उत्सव के तहत
यहां रास का भी आयोजन किया गया। वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओ ने महाप्रभूजी
के  बाल्यस्वरूप को पालने मे झूलाया और न्यौछावर किया। गौरतलब है कि
महाप्रभूजी के प्राकट्य के उपलक्ष्य में इसी प्रकार से नंद उत्सव मनाया
जाता है। जिसमें सभी भक्तजन जन्मप्रसंग की खुशियां जन्माष्टमी की तरह
मनाते है। इस मौके पर स्थानीय समिति के अध्यक्ष जीवनलाल दिसावल,
कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नागर, उपाध्यक्ष मनमोहन मंत्री, गोवर्धन
पटेल, महासचिव दिनेश जोशी, जवाहर लाल जांगीड सहित बड़ी संख्या में भक्तजन
मौजूद थे।

 

Leave a reply