गिरावट के बाद सेंसेक्स 114 अंक उछला
लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि अब भी कमजोर ग्लोबल संकेत बने हुए है, लेकिन बावजूद आज बाजार की गिरावट थमती नजर आई है। सेंसेक्स करीब 114 अंको से ज्यादा उछला है, वहीं निफ्टी भी 7730 के आसपास आ गया है।
साथ ही मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी मजबूती दिखा रहे है। वहीं बैंक निफ्टी भी 0.1 फीसदी से ज्यादा उछला है। निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स करीब 0.1 फीसदी बढ़त के साथ 3,264 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी उछला है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो आईटी और मीडिया सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर हरे निशान के साथ करोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा रियल्टी और फार्मा सेक्टर मजबूती दिखा रहे है और ये दोनों सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। वहीं आईटी और मीडिया सेक्टर सपाट नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 114.31 अंक से यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 25216 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 22.45 अंक यानि करीब 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 7729 के स्तर दिखा रहा है।
निफ्टी के दिग्गज शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 2.3 फीसदी का उछाल दिख रहा है। वहीं टाटा मोटर्स 1.4 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। इनके अलावा एचडीएफसी और ल्यूपिन भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं।
वहीं गिरने वाले शेयरों पर नजर डाले तो अदानी पोर्ट्स 2.6 फीसदी की खासी गिरावट दिखा रहा है। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट और जी एंटरटेनमेंट के शेयर भी करीब 1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। इसके अलावा टाटा स्टील और एसीसी में भी 0.8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।