top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 28 अंक गिरकर 7718 के स्तर पर खुला

निफ्टी 28 अंक गिरकर 7718 के स्तर पर खुला


शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरूआत लाल निशान पर हुई है। कारोबार शुरू होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 103 अंकों की गिरावट के साथ 25125 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 28 अंक गिरकर 7718 के स्तर पर आ गया है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान शुरुआती बढ़त के बाद विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू शेयर लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 207.27 अंक लुढ़ककर 12 मार्च के बाद के निचले स्तर 25229.70 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 58.90 अंक गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 7747 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की छोटी एवं मझौली कंपनियों में भी बिकवाली रही।
मिडकैप 0.85 प्रतिशत गिरकर 11063.83 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.28 फीसदी लुढ़ककर 11024.41 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 2789 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1164 में तेजी रही और 1476 में गिरावट देखी गई, जबकि 149 के भाव अपरिवर्तित रहे।

Leave a reply