top header advertisement
Home - धर्म << 1680 व्यंजनों का भोग, विदेशी फूलों से हुआ खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार

1680 व्यंजनों का भोग, विदेशी फूलों से हुआ खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार



उज्जैन। सिंहस्थ में अध्यात्म, धर्म और अद्भुत दिव्य श्रृंगार के एक साथ
दर्शन ‘खाटूधाम’ में हो रहे हैं। देशभर से एक लाख से ज्यादा खाटूश्याम
भक्त उजड़खेड़ा स्थित खाटूधाम में आएंगे। यह पहला अवसर जब बाबा की चलित
मूर्ति को 30 दिनों तक 56 भोग लगाया जा रहा है। अलग-अलग शहरों से आने
वाले भोग में 1680 व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है।
खाटूश्याम के अलौकिक, अद्भुत और दिव्य श्रृंगार के लिए विदेशी फूलों से
मनोहारी श्रृंगार किया जा रहा है। प्रतिदिन 100 किलो विदेशी फूल कोलकाता
से मंगवाए जा रहे हैं। 6 श्याम भक्त प्रतिदिन 8 घंटे में श्रृंगार तैयार
कर रहे हैं। खाटू श्याम मंच पर देश के 30 ख्यात भजन गायक 1000 भजनों की
प्रस्तुति देकर नया कीर्तिमान रचने जा रहे हैं। श्री श्याम परिवार महासंघ
भारत के संरक्षक संत शिरोमणी नंदकिशोर शर्मा नंदू भैय्या ने बताया कि देश
में आज तक कहीं भी 30 दिनों तक अद्भुत श्रृंगार, अनवरत कीर्तन और बाबा की
दिव्य जोत के दर्शन का कार्यक्रम नहीं हुआ है। यह विश्व कीर्तिमान है कि
एक ह ीमंच पर 30 दिन तक छप्पन भोग, श्याम भजन अलग-अलग गायकों द्वारा और
ज्योत के दर्शन का मौका मिल रहा है। खाटूधाम सिंहस्थ के आकर्षण का
केन्द्र बन गया है। प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्याम प्रेमी आ रहे हैं
और अध्यात्म की गंगा में डूबकी लगा रहे हैं। आयोजक सरोज अग्रवाल, नरेश
बेरीवाला, रमेश अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, संतोष शर्मा, सुरेन्द्र
शर्मा, राजेश सारड़ा द्वारा श्याम भक्तों का स्वागत किया जा रहा है।

 

Leave a reply