top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 7800 के नीचे, सेंसेक्स 176 अंक टूटा

निफ्टी 7800 के नीचे, सेंसेक्स 176 अंक टूटा


दुनियाभर के बाजारों से खराब संकेतों के चलते भारतीय बाजारों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.6 फीसदी टूटकर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी कमजोरी दिखा रहा है। मिडकैप 50 इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरकर के साथ 3,300.7 के स्तरों पर आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी फिसलकर 10998.4 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी करीब 0.9 फीसदी फिसलकर 16,644.3 के स्तर पर आ गया है। बैंक निफ्टी के साथ-साथ सभी सेक्टर भी हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा कमजोर रियल्टी सेक्टर नजर आ रहा है जो 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है। 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 176.29 अंक यानी 0.6 फीसदी कमजोरी के साथ 25430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51.10 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 7798.7 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक में करीब 0.9 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं यस बैंक भी करीब 0.7 फीसदी चढ़ा है। ल्यूपिन में भी करीब 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही एचडीएफसी और बीपीसीएल भी 0.4 फीसदी से ज्यादा उछले हैं।

वहीं निफ्टी में गिरने वालों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक करीब 3.2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। वहीं एनटीपीसी 1.6 फीसदी और आइडिया सेल्यूलर 1.3 फीसदी तक टूटा है। इसके अलावा बीएचईएल और टाटा स्टील भी 1.3 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं।

Leave a reply