प. बंगाल में आज पांचवे चरण का मतदान जारी, 53 सीटों के लिए होगी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए तीन जिलों की 53 सीटों पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया। दक्षिण 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिले की 53 सीटों पर 43 महिलाओं सहित कुल 349 उम्मीवार मैदान में हैं। ममता बनर्जी भवानीपुर से मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनजी तथा सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, मनीष गुप्ता, पार्थ चटर्जी, जावेद अहमद खान जैसे राज्य के महत्वपूर्ण मंत्री और कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी सहित कई राजनीतिक दिग्गज इस चरण के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
14,500 से अधिक बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इन सीटों पर मतदाताओं की संख्या 1.2 करोड़ है।
इस चरण के चुनाव में दक्षिण कोलकाता का भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र है, जहां से मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी (कांग्रेस) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस (भाजपा) चुनाव लड़ रहे हैं।
सारदा चिटफंड घोटाले और सिंडिकेट राज (सामग्रियों की आपूर्ति से संबंधित स्थानीय रियल इस्टेट कार्टेल) के साथ नारद स्टिंग एक बड़ा चुनावी मुद्दा है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सभी 53 निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बल के 90,000 कर्मी तैनात किए गए हैं। सीआरपीसी के तहत निषेधाज्ञा लगायी गई। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि हिंसा रोकने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस चरण में 800 इलाकों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जबकि 1,467 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा, हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सबकुछ करेंगे। किसी तरह का उपद्रव नहीं होने दिया जाएगा और हम स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों से बहुत ही कड़ाई से निपटेंगे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले ही तिलजला, कस्बा, चेतला, गार्डन रीच एवं पोर्ट इलाकों के साथ कोलकाता के बेहला, ठाकुरपुकुर और जाधवपुर से 15-20 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बड़ी संख्या में सुरक्षाबल कर्मियों को तैनात करने के अलावा चुनाव आयोग ने मतदान के दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का भी आदेश दिया है।