top header advertisement
Home - धर्म << शनिधाम में शनि प्रतिमा का अनावरण

शनिधाम में शनि प्रतिमा का अनावरण


उज्जैन। श्री सिध्द शक्ति पीठ शनिधाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में अंबोदिया रोड़ पर श्री शनिकालेश्वर शक्तिपीठ शनिधाम में आज प्रातः 9 बजे शनि की प्रतिमा का अनावरण होगा। दाती महाराज के अनुसार यह प्रतिमा प्रतीकात्मक है आने वाले समय में शनिधाम में 108 फीट उंची प्रतिमा लगाने की योजना है।
शनि प्रतिमा अनावरण से पूर्व गुरूवार शाम शनिधाम में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता अ.भा. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत हरिगिरीजी महाराज ने की। इस अवसर पर विद्यागिरीजी, आत्मानंदपुरीजी, नारायणगिरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर दाती महाराज ने कहा कि 29 साल की साधना में 21 सालों से उनकी इच्छा उज्जैन में शनिधाम स्थापित करने की थी। राजस्थान में 700 बेटियों का पालन पोषण कर रहे दाती महाराज की उज्जैन में निराश्रित बालिकाओं के लिए स्कूल खोलने की मंशा है। साथ ही वे शनिधाम में कमजोर परिवारों की बच्चियों का स्वयं के खर्च पर ब्याह भी करवाएंगे।

Leave a reply