इम्पैक्ट गुरु में आर.बी. इन्वेस्टमेंट्स एवं फण्डनेल के 3.3 करोड़ के पूंजीनिवेश की घोषणा
विश्व में क्राउडफडिंग मंच इम्पैक्ट गुरु एवं निजी निवेश मंच फण्डनेल और आर.बी. इन्वेस्टमेंट्स के बीच पहली साझेदारी: भारत और दक्षिणपूर्व एशिया में परोपकार एवं पूंजीनिवेश को आकर्षित करने का उपक्रम
क्राउडफडिंग मंच इम्पैक्ट गुरु को सिंगापुर की उद्यम पूंजी फम्र्स आर.बी. इन्वेस्टमेंट्स एवं दक्षिणपूर्व एशिया के निजी निवेश मंच फण्डनेल ने 3.3 करोड़ रुपये की पूंजीनिवेश की घोषणा की है। विश्व में यह पहली क्राउडफडिंग मंच एवं निजी निवेश मंच के बीच साझेदारी की घटना है। विदित हो कि इम्पैक्ट गुरु हार्वर्ड इनवेशन लैब से जुड़ा नवीन खोजकारी उद्यम एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम से प्रेरित मंच है।
इम्पैक्ट गुरु के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पीयूष जैन ने बताया कि इम्पैक्ट गुरु को प्राप्त इस पूंजीनिवेश के पश्चात भारत में क्राउडफडिंग के माध्यम से सामाजिक उद्देश्यों, परोपकारी कार्यों एवं व्यक्तिगत जरूरतों के लिए आॅनलाइन दान के उपक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा। फण्डनेल निजी निवेश नेटवर्क के माध्यम से भारत और दक्षिणपूर्व एशिया के स्टार्टअप्स एवं सामाजिक उद्यमों के लिए आॅफलाइन आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर होगा। वह अपने संसाधनों- ग्रुप, कार्यालयों एवं निजी निवेश के नेटवर्क का अंतर्राष्ट्रीय जरूरतों के लिए सफलतापूर्वक उपयोग करेगा। फण्डनेल इम्पैक्ट गुरु के साथ मिलकर भारत में स्टार्टअप्स एवं सामाजिक उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए पूंजीनिवेश एवं आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए प्रयास करेगा। वह दक्षिणपूर्व एशिया के देशों के निवेशकों को अंतर्राष्ट्रीय निवेश के लिए भी आमंत्रित करेगा।
इस भागीदारी से इम्पैक्ट गुरु विशेषतः सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया एवं इंडोनेशिया में बसे अनिवासी भारतीयों एवं भारतीय मूल के व्यक्तियों को परोपकारी कार्यों के लिए एवं पूंजीनिवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा। इन देशों में लगभग 25 लाख भारतीय बसे हैं, जिन्हें भारतीय सामाजिक जरूरतों के लिए जागरूक किया जायेगा। प्राप्त फण्ड से इम्पैक्ट गुरु अपनी बहुउद्देशीय योजनाओं एवं कोर कमेटी का विस्तार करेगा। भारत में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने, उत्पादन में तेजी लाने, बिक्री और विपणन के प्रयासों को विस्तारित करने एवं सामाजिक जरूरतों के लिए दान की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए दानदाताओं, ग्राहकों, निवेशकों का एक समुदाय निर्मित किया जाएगा।
इम्पैक्ट गुरु ने अपने सलाहकार बोर्ड में दो नये सदस्यों की घोषणा की है जिनमें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर रमन नंदा जो कि उद्यमी वित्त एवं प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं और डेलबर्ग के एशिया के क्षेत्रीय निदेशक एवं सामाजिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ गौरव गुप्ता को लिया गया है। ये दोनों सलाहकार बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ-साथ इम्पैक्ट गुरु को सफलता की ओर अग्रसर करने में अपना मार्गदर्शन एवं अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करेंगे। इम्पैक्ट गुरु के वर्तमान सलाहकार बोर्ड में विश्वबैंक के नवाचार और उद्यिमता यूनिट के क्राउडफडिंग विशेषज्ञ सेम रेमंड, जेपी मार्गन एशिया पेसिफिक के प्रबंध निदेशक काॅलविन झांग, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं साझेदार एनथोनी आॅन्डजियान, सिकोइया पोर्टफोलियो कंपनी जुमकार के सह संस्थापक डेविड बेक एवं वाॅकहार्ट फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. हुजेफा खोरकीवाला हैं।
विदित हो कि इम्पैक्ट गुरु इससे पहले भी अनेक गैर मुनाफे के संगठनों के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं दे चुका है जिनमें आॅक्सफेम, एसओएस बाल ग्राम, हैविडेट फाॅर हयूमिनिटी, सीएसआर विभाग- टाटा, गोदरेज, वाॅकहार्ट आदि हैं। वह डेलबर्ग और आशा इम्पैक्ट जैसे संगठनों की तरह ही अपना विस्तार करना चाहता है। श्री जैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इम्पैक्ट गुरु के माध्यम से आगामी दो वर्षों में पचास करोड़ के सामाजिक सेवा एवं परोपकार के कार्य का लक्ष्य हासिल करेंगे, जो पूंजीनिवेश या दान के माध्यम से जुटाया जायेगा।
श्री पीयूष जैन ने बातचीत में बताया कि सोशल मीडिया की आम आदमी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हर आदमी फेसबुस से जुड़ा हुआ है और उसकी स्वतंत्र डिजिटल जीवनशैली भी है, जो उसे अधिक सामाजिक बनाती है। इम्पैक्ट गुरु दुनिया का पहला ऐसा डिजिटल मंच होगा जो जनकल्याणकारी कार्यों के लिए पैसा जुटाने और ऐसे ही उपक्रमों के लिए साझेदारी निभाने के लिए तत्पर है। फेसबुक के प्रत्येक सदस्य द्वारा सामाजिक भलाई हेतु एक न्यूनतम दान को प्रोत्साहित किया जाएगा जो कुछ शर्तों के साथ 1000 रुपये तक हो सकता है। इस योजना को इम्पैक्ट गुरु ने ‘मुस्कान’ या ‘सामाजिक मीडिया साझेदारी’ नाम दिया है।
श्री पीयूष जैन, इम्पैक्ट गुरु के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि भारत में सामाजिक एवं परोपकारी कार्यों के लिए धन पारम्परिक दान के रूप में ही एकत्र किया जाता था, आज सामाजिक कार्यों के लिए धन संग्रह करने का यह तरीका लगभग समाप्त हो चुका है। इसके विकल्प के रूप में आॅनलाइन धन एकत्र करने का तरीका भी अप्रासंगिक, अप्रभावी और खर्चीला है। इसका एकमात्र समाधान क्राउडफडिंग है। इसके माध्यम से सामाजिक जरूरतों, पूंजीनिवेश एवं व्यावसायिक जरूरतों के लिए चाहे छोटी हो या बड़ी सभी आर्थिक अपेक्षाओं की पूर्ति का यह सशक्त माध्यम बनकर प्रस्तुत हो रहा है। इम्पैक्ट गुरु क्राउडफडिंग को प्रोत्साहन देकर गैर लाभकारी संगठनों, व्यक्तियों, सामाजिक उपक्रमों एवं स्टार्टअप्स का एक पसंदीदा मंच बनायेगा।
भारत और दक्षिणपूर्व एशिया में आर.बी. इन्वेस्टमेंट्स ने जिन कंपनियों के प्रभावी रिकार्ड्स हैं उन्हें अपने कारोबार को विस्तारित करने के लिए एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए पूंजीनिवेश किया है। उनकी पूंजीनिवेश की दृष्टि से इन क्षेत्रों में विशेष दक्षता एवं प्रभावी पकड़ है। हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता एवं नेटवर्क से हमें हमारे विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी। फण्डनेल दक्षिणपूर्व एशिया में निजी निवेश को प्रोत्साहन देने में अग्रणी है। उनके साथ हमारी भागीदारी निश्चित रूप से भारत और दक्षिणपूर्व एशिया देशों में हमारे हितों एवं महात्वाकांक्षी योजनाओं को विशेषाधिकार प्राप्त कराने में सहयोगी बनेगी।
हम मानते हैं कि बाजार की प्रतिस्पर्धा एवं चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच अपनी एक स्वतंत्र पहचान बनाने में इस तरह की भागीदारी एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का सहयोग निश्चित ही हमें सफलता के नये मुकाम पर ले जायेगा। प्रारंभिक अवस्था में इम्पैक्ट गुरु ने अपनी सेवाएं और उत्पाद की अवधारणा के बारे में हार्वर्ड के सामने जब प्रस्तुति दी तब मैं एक छात्र था। बस एक शुरुआत होने के बावजूद उन्होंने हमारी अवधारणा को जिस रूप में स्वीकार किया उसके लिए मैं उनका अत्यंत आभारी हूं।
श्री हर्षवर्धन बोथरा, आर.बी. इन्वेस्टमेंट्स के निदेशक ने कहा कि इम्पैक्ट गुरु ने हमारी कंपनी के निवेश कार्यक्रम एवं निवेश दर्शन के साथ गठबंधन किया है, उसके महान संस्थापक, जो एक जटिल बहुआयामी समस्या से निपटने एवं विघटनकारी दृष्टिकोण के बीच एक नई सोच के साथ नवीन व्यापारिक संभावनाओं को उजागर करने में जुटे हैं। क्राउडफडिंग का प्रलचन भारत और दक्षिणपूर्व एशिया में प्रारंभिक अवस्था में है। इम्पैक्ट गुरु ने अपेक्षाकृत कम समय में क्राउडफडिंग की मांग और आपूर्ति दोनों के बीच प्रभावशाली संतुलन स्थापित करते हुए एक नई संभावनाओं को उजागर किया है। इसकी प्रारंभिक स्थितियां प्रभावशाली है। एक भारतीय मूल का होने के कारण मुझे विश्वास है कि ये क्राउडफडिंग की ओर भारतीय मूल के लोगों को आकर्षित करने में बाजार का सफल नेतृत्व हासिल कर सकेंगे जो महत्वपूर्ण है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इम्पैक्ट गुरु एक प्रभावी भूमिका में है और वह एक ऐसे नेतृत्व के लिए तत्पर है जहां से वह भारत एवं दक्षिणपूर्व एशिया सहित दुनिया के तमाम अप्रवासी भारतीयों को सामाजिक कार्यों एवं निवेश के लिए जागरूक करेगा।
फण्डनेल के साथ इम्पैक्ट गुरु की साझेदारी उसे एक अलग पहचान देने एवं उसके विकास को सुनिश्चित गति देने का माध्यम बनेगी। भारत सरकार की पहल पर आज जहां विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स खड़े हो रहे हैं वहीं इम्पैक्ट गुरु भी एक स्टार्टअप्स के रूप में भारत को सशक्त बनाने का माध्यम बनेगा।
केल्विन ली, फण्डनेल के सह संस्थापक ने कहा कि इम्पैक्ट गुरु परोपकार एवं निवेश जगत के विशेषज्ञ हैं। हम मानते हैं कि इम्पैक्ट गुरु के साथ हमारी भागीदारी हमें भारतीय समुदाय जो कि दक्षिणपूर्व एशिया में हमारे विशेष निवेशक हैं को और अधिक उत्पादक एवं सेवाएं प्रदान करने की हमें अनुमति देंगे और हमारे व्यापार को विशेष गति देंगे। प्रारंभिक अवस्था में हम दक्षिणपूर्व एशिया में अपनी स्थिति को मजबूत करने के पश्चात भारतीय स्टार्टअप्स एवं निवेश समुदाय के लिए विशेष उपक्रम करेंगे। हमारा मानना है कि सामाजिक उपक्रमों के लिए अभिनव सौदों और सामाजिक रूप से जिम्मेदार निवेश के साथ हम मौजूदा निवेशकों को भी लाभकारी अवसर प्रदत्त करेंगे। हम इम्पैक्ट गुरु के साथ मिलकर क्राउडफडिंग के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने में विशेषज्ञता हासिल करेंगे।