top header advertisement
Home - व्यापार << शुआती सेंसेक्‍स में दिखा गिरावट का रुख

शुआती सेंसेक्‍स में दिखा गिरावट का रुख


शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा और सेंसेक्‍स 0.14 प्रतिशत के सा‍थ 35.96 अंक गिरकर 25,567.14 पर पहुंच गया। दूसरी ओर नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में भी यही रुख नजर आया और इसका सूचकांक 0.23 प्रतिशत यानी 17.70 अंक गिरकर 7,829.55 पर आ गया। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 461.02 अंक की गिरावट आई थी और यह 1.77 प्रतिशत गिरकर 25,603.10 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में भी कल के कारोबार में गिरावट आई और यह 132.65 अंक या 1.66 प्रतिशत गिरकर 7,847.25 पर बंद हुआ था।

Leave a reply