एक लाख रूद्राक्ष का शिवलिंग बना आकर्षण का केन्द्र
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में बड़नगर रोड स्थित वनवासी कल्याण परिषद के शिविर में एक लाख रूद्राक्ष से बना शिवलिंग श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। शिविर में कला-उत्सव के दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। कार्यक्रमों की प्रस्तुति विभिन्न प्रांत से आए कलाकार कर रहे हैं। कार्यक्रम को देखने आने वाले श्रद्धालु पहले रूद्राक्ष से बने शिवलिंग का दर्शन करते हैं।