केचअप और चिप्स ट्री के नाम से पेश यह विचित्र पौधा जिसमें टमाटर और आलू उगते हैैं साथ
लंदन। बच्चों को चिप्स और कैचअप का बहुत शौक होता है। बच्चे चिप्स बडे मजे के साथ खाते हैं। सोचिए अगर चिप्स और कैचअप अगर पेड पर उगने लगे तो क्या होगा। अब एक ऐसा पौधा विकसित किया गया है जिसमें टमाटर और आलू साथ उगते हैैं। इस पौधे को टोमटाटो नाम दिया गया है। यह पौधा एक मीटर की ऊंचाई तक बढ सकता है। इसमें ऊपर टमाटर और जमीन के नीचे आलू उगते हैं। इस पौधे में जुलाई से लेकर अक्टूबर माह तक टमाटर और आलू साथ में उगते हैं।
इस अनोखे पौधे की प्रति पॉट कीमत लगभग 481.32 रुपए है। केचअप और चिप्स ट्री के नाम से पेश यह विचित्र टोमटाटो विशेष तौर पर फ्लैट में रहने वाले परिवारों के लिए है। फ्लैट में रहने वाले लोगों के पास पौधे और सब्जियां उगाने के लिए सीमित जगह होती इप्सविच की होर्टिकल्चरल फर्म थॉम्पसन और मॉर्गन द्वारा विकसित यह पौधे सुपरमार्केट मोरिसन्स के लिए नीदलैंड में उग रहे हैं। इस पौधे को परफेक्ट होने में 6 साल लगे हैं। केचअप एंड चिप्स के बाद अब कंपनी एग एंड चिप्स प्लांट के लॉन्च करने की योजना है।