top header advertisement
Home - जरा हटके << डर से आगे बढ़कर दो साल के बच्‍चे ने बेधड़क की सर्फिंग

डर से आगे बढ़कर दो साल के बच्‍चे ने बेधड़क की सर्फिंग


समुद्र की लहरों के बीच घूमना-फ‍िरना किस को पसंद नहीं लेकिन डर उन्‍हें यह करना से रोकता है। बड़े-बड़े लोग सर्फिंग के नाम से डरते हैं लेकि‍न इस दो साल के बच्‍चे को कोई डर नहीं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि वह किस तरह से सर्फिंग कर रहा है। अकेले सर्फिंग करने की पूरी कोशिश रहा है और उसमें सफल भी होता है।

इस वीडियो को फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को फेसबुक पर 1 करोड़ 9 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया है।

Leave a reply