चांदी में 1500 रुपए का उछाल, सोना 145 रुपए चमका
वैश्विक स्तर पर सफेद धातु में साढ़े 4 फीसदी की तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बीते सप्ताह इसमें 1500 रुपए का उछाल आया जबकि सोना 145 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 29,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्ताह के दौरान चांदी हाजिर 16.21 डॉलर प्रति औंस से 4.57 प्रतिशत यानी 0.74 डॉलर चढ़कर 16.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इस कारण स्थानीय बाजार में भी चांदी हाजिर में 1500 रुपए की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई।
महावीर जयंती के अवकाश के कारण बाजार में 5 दिन ही कारोबार हुआ। 2 दिन सफेद धातु में तेजी रही जबकि अन्य 3 दिन नरमी के रहे।
गुरुवार को विदेशी बाजारों में 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने तथा स्थानीय स्तर पर जबरदस्त औद्योगिक मांग आने से चांदी पौने 3 साल की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त दर्ज करते हुए 2,380 रुपए चमककर 19 महीने के उच्चतम स्तर 40,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हालांकि अंतिम 2 दिन में इसमें 700 रुपए की गिरावट रही।
चांदी वायदा भी 3.84 प्रतिशत अर्थात 1480 रुपए चमककर सप्ताहांत पर शनिवार को 39,985 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी की तेजी का असर सिक्कों पर भी दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली 6-6 हजार रुपए उछलकर क्रमश: 64,000 तथा 65,000 रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए।
चांदी के विपरीत वैश्विक स्तर पर सोने में नरमी रही। लंदन में सोना हाजिर 1.8 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 1232.2 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
हालांकि गुरुवार को कारोबार के दौरान एक समय यह 5 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1270.10 डॉलर प्रति औंस पर भी पहुंच गया था, लेकिन शुक्रवार को इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी सोना वायदा भी सप्ताह के दौरान 2.1 डॉलर फिसलकर सप्ताहांत पर 1233.7 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
स्थानीय बाजार में सोने में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 145 रुपए चढ़कर 29,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 29,425 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। 2 दिन नरमी, 2 दिन मजबूती तथा 1 दिन टिकाव रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए चमककर 23,200 रुपए पर पहुंच गई।
कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में बदलाव, स्थानीय मांग तथा डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में परिवर्तन के कारण दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। उनका कहना है कि आने वाले सप्ताह में भी सोने-चांदी के भाव इन्हीं कारकों पर निर्भर करेंगे।