बाबा गुमानदेव हनुमान ने किया समुद्र मंथन
उज्जैन। पीपलीनाका रोड़ स्थित अतिप्राचीन सिद्धबालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमानजी का हनुमान जयंती के पावन अवसर पर समुद्र मंथन का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पं चंदन गुरु ने के अनुसार प्रातः 9 बजे जन्मआरती की गई एवं रात्रि 8 बजे महाआरती हुई। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास, भगवतीलाल राजपुरोहित, पं. राम शुक्ल, प्रमोद जोशी आदि उपस्थित थे।