त्रयंम्बकेश्वर में रचा महिलाओं ने इतिहास, तृप्ति देसाई ने की गर्भगृह में की पूजा
नासिक के त्रम्बकेश्वर मंदिर में आज महिलाओं ने पूजा कर इतिहास रच दिया। भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने आज साड़ी पहन कर मंदिर के गर्भगृह में पूजा की। इस दौरान पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था। पहले तो मंदिर प्रशासन ने तृप्ति देसाई को मंदिर के भीतरी हिस्से में जाने से रोक दिया लेकिन बाद में उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिल गई।
भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नासिक के त्र्यम्बकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं के प्रवेश का आंदोलन काफी दिनों से चल रहा था ऐसे में तृप्ति देसाई ने आज सुबह मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा कर और सालों पुरानी परंपरा को तोड़ दिया। तृप्ति देसाई ने देश के सभी मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है। इससे पहले जब बुधवार को तृप्ति देसाई ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करना चाहा तो उन्होंने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था।
पूजा करने के बाद तृप्ति देसाई ने कहा कि जिस प्रकार त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं को भीतरी हिस्से में प्रवेश करने की इजाजात दी उसी प्रकार देश के सभी मंदिरों में महिलाओं को यह हक मिलना चाहिए। देश के हर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करके पूजा करने की इजाजत देनी चाहिए।
देसाई ने कहा कि मैं इस मुहिम को देशव्यापी बनाने वाली हूं इसी सिलसिले में मैं अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करूंगी।