पनामा पेपर्स : अंग्रेजी अखबार का खुलासा, फोन के जरिये मीटिंग्स में शामिल होते थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: पनामा पेपर्स मामले में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने एक नया खुलासा किया है। इस अखबार ने अमिताभ के दावे को गलत बताते हुए पनामा पेपर्स के दो दस्तावेज जारी किए हैं।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अमिताभ बच्चन से जुड़े पनामा पेपर्स के दो दस्तावेज जारी किए हैं जिसमें यह साफ तौर पर लिखा है अमिताभ बच्चन 'सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड' में बतौर डायरेक्टर कार्यभार संभाल रहे हैं। इन दस्तावेजों में इस बात का भी खुलासा करने का दावा किया गया है कि अमिताभ कंपनी के बोर्ड मीटिंग में टेलिफोन कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होते थे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन बतौर निदेशक इन कंपनियों में से दो की बोर्ड मीटिंग्स में 'कॉन्फ्रेंस टेलीफोन' के जरिए शामिल हुए थे। बहमास की ट्रंप शिपिंग लिमिटेड और ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड की सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड की यह बैठक 12 दिसंबर 1994 को रखी गई थी। दोनों कंपनियों की तरफ से जारी सर्टिफिकेट ऑफ इनकम्बेंसी में भी अमिताभ का नाम निदेशक और कंपनी के सदस्य के तौर पर दर्ज है।
गौर हो कि पनामा पेपर्स खुलासे में अमिताभ बच्चन का नाम आने के बाद उन्होंने ऐसे किसी भी दावों से इंकार कर दिया था। इस मामले में अमिताभ ने कहा था कि जिन कंपनियों का जिक्र किया है मैं उनमें से किसी को नहीं जानता हूं। पनामा पेपर लीक होने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर एक बड़ा आरोप लगा था। रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि इन दोनों ने अपनी संपत्ति छिपाने में टैक्स हैवन की मदद ली थी। इन दस्तावेजों में 500 से ज्यादा भारतीयों के नाम हैं जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कई उद्योगपतियों के नाम भी सुर्खियों में आए थे।