top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार में शानदार तेजी के साथ, सेंसेक्स 26000 के पार

बाजार में शानदार तेजी के साथ, सेंसेक्स 26000 के पार


ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते भारतीय बाजारों में भी आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंकों की उछाल के साथ 26000 के पार आ गया है। वहीं निफ्टी साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है और 7970 के पार आ गया है। 

1 जनवरी के बाद निफ्टी अपने उच्चतम स्तर को छूते नजर आया है। साथ ही बैंकिंग शेयरों में भी शानदार तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है और उसमें आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 7.5 फीसदी उछला है। बैंक निफ्टी करीब 350 अंकों के पार आ गया है। 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 222 अंक यानि 0.86 फीसदी की तेज उछाल के साथ 26066 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.45 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 7974 के ऊपर कारोबार कर रहा है। 

निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.6 फासदी उछाल के साथ 3,370 के पार आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी से बढ़कर 11200.9 के ऊपर पहुंच गया है। साथ ही बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर 11119.3 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

बाजार में आईटी को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। आईटी सेक्टर करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं पीएसयू बैंक, प्राइवेट सेक्टर बैंक सबसे ज्यादा चढ़कर 2 फीसदी की मजबूती दिखा रहे है। साथ ही फाइनेंशियल सर्विसेस और मेटल सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। 

निफ्टी के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, हिंडाल्को, टाटा स्टील सबसे ज्यादा 7.1-1.5 फीसदी तक की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं विप्रो, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयर 5-0.2 फीसदी फिसलते नजर आ रहे हैं।

Leave a reply