श्री नीलगंगा हनुमान मंदिर पर कल सुंदरकांड और भंडारा
उज्जैन। श्री नीलगंगा भक्त हनुमान मंदिर अखाड़ा द्वारा सिंहस्थ मैदान पर 22 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महंत अर्पितदास के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3 से 5 बजे तक सुंदरकांड का होगा तथा 5 बजे के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। भक्त राजू बैरागी के अनुसार हनुमान जयंती पर आयोजित इस भंडारे में शहरवासियों से प्रसादी ग्रहण करने की अपील समस्त भक्तमंडल ने की है।