top header advertisement
Home - जरा हटके << 77 वर्ष में की 77 हजार किलोमीटर की यात्रा

77 वर्ष में की 77 हजार किलोमीटर की यात्रा



35 वर्षों में अन्न ग्रहण किये बिना यात्रा करने वाले पैदलयात्री आत्माराम सिंहस्थ करेंगे सनातन धर्म का प्रसार
उज्जैन। 77 वर्ष की आयु में 77 हजार किलोमीटर की बारह ज्योतिर्लिंग और चारधाम की पैदल यात्रा करने वाले पैदलयात्री परिव्राजक स्वामी आत्मारामजी महाराज 21 अप्रैल से 22 मई तक कुंभ मेले में रहकर सनातन धर्म का प्रचार करेंगे। स्वामी आत्माराम ने 35 वर्ष अन्न ग्रहण किये बिना बारह ज्योतिर्लिंग, सात पुरी, चार धाम, चार शंकराचार्यपीठ की पांच बार एवं कैलाश मानसरोवर, नर्मदा/सरयू की एक बार पैदल चलकर 77 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पूर्ण की है।
स्वामीजी के शिष्य निरव दीक्षित के अनुसार स्वामी आत्माराम महाराज का दत्त अखाड़ा जोन के प्लाट नंबर 838 में रणजीत हनुमान मंदिर के समीप श्री गुरू काष्र्णिकुंभ मेला शिविर लगा है। स्वामी आत्माराम ने पहली यात्रा 58 वर्ष की उम्र में 12 जून 1999 में प्रारंभ की थी पहले दो सालों में 23 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की। दूसरी पैदल यात्रा 12 अगस्त 2001 में 62 वर्ष की आयु में प्रारंभ करके 12 अगस्त 2013 में 17 हजार किलोमीटर की पूर्ण की। तीसरी पैदल यात्रा 12 अप्रैल 2004 से 14 जनवरी 2006 में 20 महीने में 12000 किलोमीटर की पूर्ण की। चैथी गंगासागर से 7 जुलाई 2009 में शुरू की जो 12 हजार किलोमीटर की द्वारिकापुरी में 7 जुलाई 2011 में पूर्ण की। पांचवी 7 दिसंबर 2012 से 7 नवंबर 2014 तक में 77 वर्ष की उम्र में 77 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पूर्ण की। स्वामीजी ने विदेश के 20 राज्यों का वाहन से दौरा करके भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और आदर्श मानव जीवन की प्रेरणा संदेश जन-जन तक प्रवचनों के माध्यम से पहुंचाया।

 

Leave a reply